इस वेबसाइट पर व्यक्त किये गए अभिप्राय लेखक के अभिप्राय है और IEEE के अभिप्राय होना जरूरी नहीं है.


स्तिथि निवेदन

वर्तमान में जन-हित के लिए संसार में परिवर्तन लाने में टेक्नोलोजी अहम् भूमिका निभा रही है: IEEE को इस परिद्रश्य में अपनी विश्वीय अग्रिम भूमिका को आगामी रखना है. हमारी टेक्नोलोजी-केन्द्रित समुदायों की असामान्य निपुणता के आधार पर हम इस चुनौती का सामना कर अपने व्यवसाय को ऊँचा कर सकते है.

  • सामयिक जानकारी के उत्कृष्ट, नवप्रवर्तनशील और विस्वसनीय स्तोत्र बनकर वर्तमान, बहुविषयक व नवीन क्षेत्रों में, वैज्ञानिकों, पेशेवरों और छात्रों की आवश्यकतावों के प्रति बढ़ती हुई प्रतिक्रियाशीलता दर्शाना और नये समुदायों व सामान्य जनता को आकर्षित करना.
  • सम्मिलित अंतर्राष्ट्रीयकरण को उभारते हुए तकनीकी निपुणता, व्यवसाय, संस्कृति, भौगोलिक मूल, जाति, और समय की विभिन्नता की परिरक्षा करने सम्पूर्ण और समर्ग रूप से कार्यातुर रहते हुए स्थानीय गठनों और समुदायों का पोषण करना.
  • विश्व की तकनीकी-केन्द्रित समुदायों को समर्थ बनाने, मानव-केन्द्रित दृष्टीकोण से, उनकी जरूरतों को सम्बोधित करना, सामाजिक नेटवर्क्स और अन्य मीडिया स्तोत्रों के जरिये अधिकाधिक नेटवर्किंग उपयुक्तता के लिए कोशिश करना, स्थूल रूप से युवा पीढ़ियों को शामिल करना, और स्थानिक और अंतरास्ट्रीय संस्थाओ की सहक्रियाशील गठबन्धनों को सशक्त करना

यह मेरे लिए ख़ुशी, गौरव और सगर्वता की बात है कि तकनीकी गतिविधियाँ और विस्वस्तरीय सह्कार्योंको को केटल्यैज़ करने के प्रयास में, अपने अनुभव को बांटते हुए, मुझे भागीदार होने का अवसर मिला.

इस कार्य को हम सर्वसम्मत युक्तिपूर्ण नज़रिए और उचित प्राधान्याताओं के साथ शिनाक्त करें. हम सब, मानवाता के लाभ के लिए, IEEE के अनेक व्यवस्थापन-सम्बन्धी विभागों के साथ मिलकर, इस कार्य को कर सकते हैं!



विस्तृत रूप से ...

तकनीकी समुदायों का IEEE और उसकी पूर्ववर्ती संस्थाओ ने प्रारंभ से ही पोषण किया है. टेक्निकल एक्टिविटिस बोर्ड, संस्थायें, तकनीकी कौन्सिल्स, और तकनीकी समुदायों के जरिये, विश्व भर की अनेक समुदायों को सैद्धांतिक और तकनीकी ज्ञान पाने की उनकी पहुँच को सुगम और सहज बनाने, उनकी वैज्ञानिक और तकनीकी जरूरतों को पहचानने, वैज्ञानिक और तकनीकी आविष्कार व प्रगति का निरीक्षण करने, नयी अप्लिकेशंस का आविष्कार और उनकी उपयोगिता का फैलाव कार्य में सक्रीय व क्रियाशील रहा है. IEEE के लिए यह हमेशा ही एक महत्वपूर्ण गतिविधि रही है कि विश्वव्यापी सारी समुदायों के लिए समन्वित तरीके से ज्ञान और विचार बांटने और अप्लिकेशंस की वृद्धि के लिए एक विश्वस्तरीय प्रेरक वातावरण उपलब्द कराने में मदद करें. हमें हमारे कार्य-क्षेत्र में विज्ञान और टेक्नोलोजी का पोषण जारी रखते हुए, अपने ध्यान को बहुविषयक क्षेत्रों में, जहाँ हमारी दक्षता उपयुक्त है, विस्तार कर, हमारी जानकारी को अधिक उपयोग में लाते हुए, नयी चुनौतियों से प्रेरित नवीन जानकारियों को उभारने, परस्पर प्रचार करने, अन्य क्रिया-क्षेत्रों से और सम्बंदित उभरती हुई जरूरतों और समस्याओं से, प्रेरणा पाना है. हमें हमारे कार्य-क्षेत्र और सम्बंदित उभरते हुए क्षेत्रों की तकनीकी समुदायों के एकत्रीकरण का पोषण करते रहना है. टेक्नीकल एक्टिविटिस – वाइस-प्रेसिडेंट को विश्वस्तरीय सहकारी भावना से वैज्ञानिक और तकनीकी रिसर्च के वर्तमान व आगामी रुख की निगरानी और पोषण को सुगम करते हुए तकनीकी समुदायों का निरंतर विकास करना है.

तकनीकी अधिवेशनों को हमारी संस्थायें, तकनीकी कौन्सिल्स, और तकनीकी समुदायों ने, उनके चैप्टर्स, अनुच्छेदों और प्रांतीय शाखाओं ने, विशेष रूप से विकसित किया है, और इस प्रकार विज्ञान, टेक्नोलोजी और अप्लिकेश्नों के क्षेत्र में हाल में हो रही प्रगति का विस्तृत प्रस्तुतीकरण, अग्रमी ज्ञान का प्रचार, और व्यक्तिओ का नेटवर्क बनाया है. सहकारिता और समन्वय से अधिवेशनों के द्वारा, आपसी हित के लिए, आगामी सहक्रियता और उपयुक्त्तताओं का शोषन अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा. विश्वीय मान्यता प्राप्त हमारी प्रतिष्ठा और नेतृत्व का अनुरक्षण और हिजाफा करने हमारी तकनीकी अधिवेशनों की श्रेष्टता का पोषण कायम रखना है. हमें सारे विश्व में फैले विविध समुदायों के वैज्ञानिकों, छात्रों, पेशेवरों, और सरकारी कर्मचारियों की जरूरतों को सम्भोदित करते रहना है. नये तकनीकी समुदायों को आकर्षित करने और सामान्य प्रजा की हित के अवसरों को अन्वेषित करते रहना है. टेक्नीकल एक्टिविटिस – वाइस-प्रेसिडेंट को इन तकनीकी अधिवेशनों का विकास सुसाध्य करते हुए और इनकी श्रेष्ठता और समस्त सहक्रियता-पूर्ण सहकार्यो को उभारते रहना है.

हमारी प्रकाशनें समृद्ध और विविधता युक्त है, और विस्तृत श्रेणी के विषय और बहुमूल्य प्रायोगिक क्षेत्रों में आच्छादित है. हमें वैज्ञानिकों, छात्रों, पेशेवरों, और सरकारी कर्मचारियों की जरूरतों को आवृत करने के लिए प्रकाशनों को विकसित करना जरुरी है. पेशेवरों और छात्रों की रोजाना जीवनी मैं तकनीकी तत्यों को हमें अधिक मूल्यवान तरीके से पेशकश करना है. नये तकनीकी समुदायों को आकर्षित करने के लिए, उनको जानकारी उपलब्द कराने के लिए, प्रसार व फैलाव मार्गो को अन्वेषित करते रहना है. टेक्नीकल एक्टिविटिस – वाइस-प्रेसिडेंट को हमारे ज्ञानधार को विश्व भर की अधिकाधिक समुदायों तक पहुँचाने के लिए नये प्रचार व फैलाव के परिवेश, खासकर वेब और मोबाइल उपकरण, को शिनाक्त करने की प्रक्रिया को बढ़ावा देकर, प्रकाशनों को उत्तेजित करते हुए, सहायता करना है.

शिक्षण के माने विज्ञान, टेक्नोलोजी और व्यवसाय के भविष्य, मानव जाति के भविष्य, आर्थिक और सामाजिक उन्नति की भविष्य, और IEEE के भविष्य में निवेश करना है. हमें IEEE के शिक्षन के प्रयास में भागीदारी निभाते हुए, हमारी वैज्ञानिक और तकनीकी योग्यताओं को अग्रसक्रियता और उदारता से प्रस्तुत करते हुए, विश्व भर में हमारी विशिष्ट अभिरुचि के कार्यक्षेत्रों में सहयोगिता देते हुए, समेकित और बहुविषयक दृष्टीकोण को मान्यता देते हुए, गतिविधियों को विकसित करना है. हमें विश्व स्तर में अपनी अभिरुची के क्षेत्रों को उभारना है, लेकिन साथ में विश्वव्यापी विविध तकनीकी-केन्द्रित समुदायों का, उनकी विशिष्ट जरूरतों का, उनकी सांस्कृतिक विरासत का, उनकी प्रवुति और हित का संरक्षण करना है. टेक्नीकल एक्टिविटिस – वाइस-प्रेसिडेंट को अग्रसक्रियता से, वैज्ञानिक और तकनीकी उपयुक्तताओ को शिनाक्त कर, सारे विश्व में फैली विभिन्न प्रकार की तकनीकी-केन्द्रित समुदायों के लिए योजनाओं का विकास करना है.

सदस्यों की गतिविधियों के तकनीकी पहलुओं को निरंतर विस्तार और समृद्ध करते हुए, वर्तमान और प्रत्याशित सदस्सों के लिए अधिक उपयोगिताओं को उपलब्ध कराना और विश्वविद्यालयीन शिक्षण से लेकर उनके व्यवसायी जीवन-वृत्ति तक के तकनीकी पहलुओं को सम्बोदित करना है. स्थानीय और अंतरास्ट्रीय स्तर पर, उपयुक्त्तायें, नेटवर्क कर रहे लोगों का, चेप्टर की गतिविधियाँ और विश्वीय सेवायें द्वारा सहारा बढ़ा सकती हैं. हमें उद्योग में जुटे पेशेवरों की वैज्ञानिक और तकनीकी जरूरतों के प्रति अपना ध्यान और अधिक सकेंद्रित कर, दैनिक काम-काज सम्बंदित तत्कालीन उपयोगी जानकारी और सेवायें उपलब्द करानी है. हमें छात्रों और GOLD (ग्रेजुएट आफ दि लास्ट डिकेड) सदस्स्यों की वैज्ञानिक और तकनीकी जरूरतों के प्रति अपना ध्यान बनाये रखना है, क्योंकि हमारे व्यवसायिक कार्यक्षेत्र में वे अब प्रवेश करने वाले है या उन्होंने अभी-अभी प्रवेश किया है; उनको परामर्शता, सलाह, and नेटवर्किंग उपयुक्तताओं से अत्यधिक लाभ हो सकता है. हमें हमारे व्यवसायिक कार्यक्षेत्र में प्रवेश के लिए, पुरुशों से ज्यादा महिलाओं के लिए, वैज्ञानिक और तकनीकी दृष्टी से अधिक बाधिक बन रही अवरोधों को हटाने के प्रयास में अग्रसक्रियता से सहयोगी बने रहना है. हमें अधिक ध्यान अभी-अभी उभर रही अर्थ-व्यवस्था वाले भोगोलिक क्षेत्रों को देना है; वहां के हमारे सदस्स्यों को वैज्ञानिक और तकनीकी जानकारी का प्रचार व फैलाव सुगम कर समर्थन करने से हम उन क्षेत्रों की अर्थ-व्यवस्था के विकास में योगदान दे सकते हैं. टेक्नीकल एक्टिविटिस – वाइस-प्रेसिडेंट को, आपसी फाइदे के लिए, सदस्यों की उद्योगिता की तकनीकी अंशों को सब को उपलब्द कराने के अवसरों को शिनाक्त करने और जानकारी और श्रेष्ट परंपराओं का प्रचलन करने में सहायक होना है.

IEEE अनेक पहलू, बहुमूल्य सदस्य, अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट ज्ञान, और सुकारात्मक प्रवृति युक्त विश्व-व्यापी समुदायों की सेवा में एक जटिल संघटन है. इस व्यवस्था के विभिन्न अंग, अपने विशिष्ट ध्येय के साथ, मुद्दे और सेवाओं के प्रति भिन्न नजरिये रखते हैं. हमारी अत्यधिक उपलब्धियों के लिए, इनको सख्ती और सहक्रियता से हमारे विश्वीय दूरदर्शिता के अनुरूप, हमारे सार्वजनिक कूटनीतिय लक्षों को कार्यान्वयन करने में सहयोग देना है. इसके अलावा अनेक सहयोगी संस्थाएं, स्थानीय और विश्वव्यापी स्थर पर, कुछ हद तक या पूर्णतया:, हमारे कार्यान्वंत क्षेत्रों में, हमारी तकनीकी-केन्द्रित समुदायों के कुछ विभागों या वर्गों के साथ पहलेसे ही काम कर रही है. हमें IEEE के विभागों और अन्य साह्चर्यों के बीच सहयोगिता को सशक्त कर, विश्वव्यापी तकनीकी-केन्द्रित समुदायों को श्रेष्टतर सेवायें उपलब्द करानी है. टेक्नीकल एक्टिविटिस – वाइस-प्रेसिडेंट को, इन विभिन्न स्थानीय समुदायों या अनेक विश्वीय वैज्ञानिक और तकनीकी समूहों की पारस्परिक क्रियाओं को, ज्ञान-वृद्धी और ज्ञान-फैलाव की उन्नति और साथ में हमारी तकनीकी-केन्द्रित समुदायों की सेवा के लिए, उनकी परम्परा, हित, जरूरतें, संस्कृति, अपेक्षायें और झुकाव का विशिस्ट ध्यान रखते हुए, सुसाध्य करना है.